Joke 1:
बेटी बाथरूम से निकली तो भी उसके हाथ में फोन था।
पापा – हमेशा फोन में लगी रहती है।
बेटी – सॉरी डेड
पापा – तू जब फ्री होती है तो क्या करती है।
बेटी – फोन चार्ज करती हूं।
पापा – और फ्री कब होती है।
बेटी – जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है।
Joke 2:
लड़के ने स्कूल के प्रिंसिपल की बेटी को पटाया।
रोज रात को फोन पे घंटों बात करते थे,
लड़का – तुम कहां हो स्वीटू?
लड़की – तुम्हारे दिल में हूं जान।
लड़का – अच्छा वहां बाकी लड़कियों से
लड़ाई तो नहीं हो रही ना?
फिर क्या था ब्रेक-अप
Joke 3:
लडकी पुलिस से- SIR एक लडके ने मुझे KISS कर लिया
पुलिस वाला- तो तुमने उसे रोका क्यों नही ?
लडकी- कैसे रोकती मेरे हाथो में तो मेहँदी लगी हुई थी
पुलिस वाला बहुत सोचने के बाद- अगली बार मेहँदी कब लगाओगी..
Joke 4:
पत्नी- पति से तुम मुझे कितना प्यार करते हो
पति- तुम्हें कुछ हो गया तो मैं पागल हो जाउंगा
पत्नी- तो मेरे मरने का बाद दूसरी शादी तो नहीं करोगे
पति- पागल आदमी तो कुछ भी कर सकता है।
Joke 5:
एक आदमी मेडिकल स्टोर पर गया
आदमी – जहर दे दो भाई।
दुकानदार – बिना पर्ची के नहीं मिल सकता।
आदमी ने शादी का कार्ड दिखाया।
दुकानदार-बस पगले रूलाएगा क्या
बड़ी बोतल दूं या छोटी।
You may also like
Galaxy S25 Ultra पर मिली रही है इतनी छूट अब हर कोई लेगा मोबाइल
रेप केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट की विवादित टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई आपत्ति
एसएमसी समिट 18-20 अप्रैल को आरआईसी में होगा
पानीपत में पेड़ काटने पर सख्त हुआ एजीटी,दिए जांच के आदेश
नारनौलः बाल विवाह करने व करवाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईः सरीता शर्मा